10 Lines About India Gate || India Gate War Memorial

10 Lines About India Gate || India Gate War Memorial

10 Lines About India Gate यहाँ Article India gate के बारे मैं है जिसमे हमे 10 महत्वपुर्ण लाइन्स हमे दी है जो india गेट के बारे में दर्शाती
इंडिया गेट के बारे में बताती है तो जानने के लिए पूरा पढ़े हिंदी – English दोनों भसह में हिंदी से शुरुआत करे

10 Lines About India Gate || India Gate War Memorial

  1. india गेट को अखिल भारतीय युद्ध स्मारक भी कहा जाता है यहाँ इसका कह सकते है दूर नाम है बहुत से लोग नहीं जानते है
  2. यहाँ स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय स्मारक है
  3. इंडिया गेट नई दिल्ली के पास राजपथ पर स्तिथ है जिसको देखो 1000 लोग रोज पहुंचते है
  4. इंडिया गेट को सनं 1931 में बनाया गया था
  5. इससे पूर्व में किंग्सवे के नाम से भी जाना जाता था
  6. यहाँ लाल – पीला बलुआ पाथेर से बनाया स्मारक है
  7. इसके निचे बहुत मने जाने वाली अमर जीवन ज्योति की स्थापना की गई है
  8. इंडिया गेट का खांचा एडवर्ड लूट्यन्स द्वारा तैयार किया गया था
  9. जब इसकी स्थापना की गई थी तब इसके सामने जज पंचम की मूर्ति लगी थी
  10. इंडिया गेट 43 मिटेर ऊँचा सबसे ऊँचे स्मारक में से एक है

10Lines About India Gate | हिंदी में जाने इंडिया गेट के बारे में

नई दिल्‍ली के मध्‍य चौराहे में 42 मीटर ऊंचा इंडिया गेट है जो मेहराबदार “आर्क-द ट्रायम्‍फ” के रूप में है।
इसके फ्रैंच काउंटरपार्ट के अनुरूप यहां 70,000 भारतीय सैनिकों का स्‍मारक है। जिन्‍होंने विश्‍व युद्ध-। के दौरान
ब्रिटिश आर्मी के लिए अपनी जान गंवाई थी। इस स्‍मारक में अफगान युद्ध-1919 के दौरान पश्चिमोत्‍तर सीमांत
(अब उत्‍तर-पश्चिम पाकिस्‍तान) में मारे गए 13516 से अधिक ब्रिटिश और भारतीय सैनिकों के नाम अंकित है।


इंडिया गेट की आधारशिला 1921 में माननीय डयूक ऑफ कनॉट ने रखी थी और इसे एडविन ल्‍यूटन ने डिजाइन किया था।
इस स्‍मारक को 10 साल बाद तत्‍कालीन वायसराय लार्ड इर्विन ने राष्‍ट्र को समर्पित किया था। अन्‍य स्‍मारक
अमर ज्‍योति भारत स्‍वतंत्रता के काफी बाद स्‍ थापित की गई थी। मेहराब के नीचे यह अमर-ज्‍योति दिन-रात
जलती रहती है, जो दिसंबर 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद दिलाती है 10 Lines About India Gate

इसका सम्‍पूर्ण मेहराब भरतपुर के लाल पत्‍थरों के लो-बेस पर स्‍थापित किया गया है और चरणबद्ध रूप से विशाल
स्‍मारक बनाया गया। इसके कोने के मेहराबों पर ब्रितानिया-सूर्य अंकित है जबकि महराब के दोनों ओर INDIA
अंकित है इसके नीचे MCMX। (1914 बाई तरफ) और MCMXIX(1919 दाई तरफ) अंकित है। सबसे ऊपर में
गहरा गुम्‍बदनुमा कटोरा जयंतियों पर तेल जलाकर प्रकाशित करने के लिए बनाया गया था किन्‍तु इसका उपयोग ही
यदा-कदा किया जाता है। 10 Lines About India Gate

रात्रि में इंडिया गेट को फ्लडलाइट से जगमगाया जाता है जबकि समीपवर्ती फव्वारों को
रोशनियों से जगमगाते हैं। यह राजपथ के सामने के छोर पर स्थित है और इसके आस-पास के क्षेत्र को सामान्‍यत:
इंडिया-गेट कहा जाता है। इसके आस-पास हरा–भरा ब्रहत प्रागंण है जो पिकनिक-स्‍थल के लिए
भी मशहूर है। ग्रीष्‍मकालीन शामों को इस प्रांगण और प्रकाशमय क्षेत्र में लोगों के हुजूम देखने को मिलेंगे।
कैसे पहुंचें

10Lines About India Gate | कुछ अधिक जानकारी इंडिया गेट के बारे में

मेट्रो: डिया गेट पहुंचने के लिए यहां फ्लाइट, बस, ट्रेन, मेट्रो, बस व ऑटो सभी की सुविधा है। इंडिया गेट का सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान है। यहां उतरकर आप पैदल ही इंडिया गेट तक जा सकते हैं।

बस: देश के लगभग हर राज्य से दिल्ली के लिए बसें चलती हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों से भी डीटीसी ने स्पेशल बस सर्विस की सुविधा प्रदान की हुई है, जिसकी मदद से टूरिस्ट आसानी से इंडिया गेट पहुंच सकते हैं।

आंध्र भवन
आंध्र भवन दरअसल एक कैंटीन है, जो बेहद सस्ते दाम में अच्छा खाना ऑफर करती है। इसी वजह से यह कैंटीन पूरे दिल्ली में मशहूर है। अगर कभी इंडिया गेट जाएं, तो फिर आंध्र भवन जाकर सस्ते में अच्छे खाने का स्वाद ज़रूर लें।


राजघाट वह जगह है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि बनाई गई है। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी जाती है। महात्मा गांधी की समाधि काले पत्थर से बनाई गई है जिस स्थान पर यह समाधि बनाई है वहीं महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था। इस समाधि के साथ में ही एक ज्योति हमेशा जलती रहती है। यहां दो संग्रहालय है जो आपको पुराने समय में वापस ले जाएंगे अगर आप राजघाट जा रहे हैं तो इन संग्रहालय को भी देखने जरूर जाएं। यह संग्रहालय आपको भारत की आजादी से जुड़े प्रत्येक पहलू से रूबरू कराएंगे। 10 Lines About India Gate

राजघाट

ट्रेन: इसी तरह यहां ट्रेन की भी सुविधा है। दिल्ली देशभर में चलने वाली ट्रेनों का सबसे बड़ा नेटवर्क क्षेत्र है, जहां से देश के हर क्षेत्र में एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती हैं। दिल्ली में दो मेजर रेलवे स्टेशन हैं, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली। इन रेलवे स्टेशनों में से किसी पर भी उतरकर आप इंडिया गेट के लिए बस, मेट्रो, प्राइवेट टैक्सी, कैब या अन्य ट्रांसपॉर्ट की सुविधा ले सकते हैं। 10 Lines About India Gate

तो दोस्तों यहाँ था हमारा इंडिया गेट को लेकर एक छोटा सा article और मुझे उम्मीद है आपको
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे Technology से जुडी जानकी post और Video
के लिए साथ ही हमारे Youtube Channel को भी Visit करे साथ ही Channel को Subscribe करे

धन्यवाद Thank You

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *