फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगते है Hard Disk में password लगाना सीखे

theindianstreet.in
For Education Learning Technology

Hello दोस्तों आज की इस post में आपको बताने जा रहा हु कैसे आप अपने Computer में बने गए किसी
folder में password kaise lagaye साथ ही देखेंगे कैसे किसी Drive में भी आप password Set कर सकते है

दोस्तों अगर आप Computer या Laptop Use करते है तो आपका कोई न कोई असा data जरूर होगा
जो आप चाहेंगे किसी को न दिखे आपके अलावा ऐसे में आपको उस file में या Folder में Password लगाने
की कोशिश करते है और सोचते है की कैसे फोल्डर में पासवर्ड लगाया जा सकता है तो आपको बता दू Folder के साथ

आप किसी अपनी Hard disk की Drive में भी password लगा सकते है वैसे तो बहुत से तरीके होते है Folder में और
ड्राइव में Password लगाने के लेकिन में आपको इस post में ज्यादा confused ना कर के आपको सबसे आसान तरीका
बताऊंगा जिसकी मदद से आप 1 – 2 Click में ही किसी भी Folder और Drive में Password Set कर पायंगे

यहाँ भी जरूर पढ़े;-

Folder Password Kaise Lagaye | फोल्डर में पासवर्ड लगाना सीखे

तो सबसे पहले में आपको बता दू में कोई तरीका नहीं बताने वाला कोई आपको Code नहीं दूंगा
जिसका मदद से आपका Folder बन जायगा password लग जायगा में आपको Free और सबसे
आसान Software की मदद से आपको Folder और ड्राइव में Lock लगा क्र दिखूंगा तो चलिए देखते है
सबसे पहले आपको एक Software चाहिए जो आपको निचे दिए गए link पर Click करने पर मिल जायगा

इसके बाद आपको इससे सीधा सीधा Install क्र लेना है Install होने के बाद यहाँ आपसे Password set
करने के लिए कहेगा सबसे पहले आप इसमें password set करे और Confirm करे

Folder Password Kaise Lagaye | फोल्डर में पासवर्ड लगाना सीखे
Folder Password Kaise Lagaye | फोल्डर में पासवर्ड लगाना सीखे

अब आपको Lock Folders पर क्लिक करना है जिसके बाद जिस भी Folder में आपको Password set करना है
आप उस Folder को सीधा Drag कर के सामने ले आना है Folder Password Kaise Lagaye

Folder Password Kaise Lagaye | फोल्डर में पासवर्ड लगाना सीखे

जैसे ही आप इसको यहाँ Drag कर के Add कर देते है आप देखेंगे Desktop से आपका Folder गायब हो जायगा
तो दोस्तों यहाँ एक Hidden Folder हो जायगा साथ ही इसमें Lock होगा इस Software की यही अच्छी बात है
यहाँ आपके Folder को Hidden बना देता है जो की आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है जिसके बाद

अगर आपको फिरसे इसको open करना है तो आपको Folder Lock पर Click उसको फिरसे Open करना है
और फिरसे इसमें अपना Password डेल जो अपने Install होते समय set किया था अब आपको folder दिख
जायगा साथ ही Right Click कर के उस Folder को आप वापस Desktop पर वापस ला सकते है

Folder Password Kaise Lagaye | फोल्डर में पासवर्ड लगाना सीखे
YouTube

अब देखते है आप Drive में कैसे Lock लगा सकते है इसके लिए आपको Add Item Lock पर Click
करना है उसके बाद आपको Add Drive ( S ) पर Click करना है जिसके बाद आपको सारी drives नज़र
आ जायगी जिसके बाद आपको उस Drive को select कर लेना है जिसमे आपको lock लगाना है और Ok कर

जिसके बाद अगर आप Check करते है तो आपको दिखेगा वह ड्राइव ओपन नहीं होगी उसको ओपन करने के
लिए आपको फिरसे अपने Software को oepn करना होगा और उस ड्राइव को Unlock करना होगा
जिसके बाद आपकी वह ड्राइव open हो जायगी

तो दोस्तों हमे जान लिया कैसे आप अपने Folder और Drive में password लगा सकते है मुझे उम्मीद है
आपको समझ आ गया होगा तो यहाँ जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share
करे साथ ही Video में जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel को भी Subscribe करे

धन्यवाद Thank You

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *