आज में आपको बताने वाला हु Split Screen In Android किया होता है और आप इसका इस्तेमाल कैसे
अपने mobile में कर सकते है चलिए जानते है Press Bell Icon
दोस्तों कभी कभी आप यहाँ जरूर सोचते होंगे के आप अपने mobile में 2 Applications को use कर सकते
या फिर कहे Screen को Split कर सकते In Android में ताकि आप एक साथ दोनों जगह कुछ work या कहे
Chat कर सके या आपका कोई भी Other काम कर सके
तो ऐसे में काम आता है mobile का ही एक Feature जो हार एक Android मोबाइल में आपको मिलता है
जिसको हम अभी Split Screen कह रहे है यहाँ आपके Mobile के Screen को तो हिस्सों में बाँट देता है
ताकि आप एक वक़्त पर दो task या कहे 2 applications को use कर सकते है एक साथ अब इसको
किश तरह करना है जानते है
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- Gmail Account Delete Kare | मोबाईल से Gmail कैसे Delete करे | पूरी जानकारी
- Taskbar Not Working In Windows 10 In Hindi | सबके साथ होने वाली दिक्क्त
- 2 step Verification टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है फायदे और नुकशान
Split Screen In Android हिंदी | दो Application एक साथ कैसे चलते है
जैसा मेने बताया आपको यहाँ Feature आपके Android Phone में मिल जायगा इस लिए आपको कोई 3rd party
Application Download नहीं करना है लेकिन इन Case अगर आपके Mobile में यहाँ नहीं होता तो आप इसके लिए
Application Download कर सकते है पर यहाँ अभी Android Feature को ही Try करेंगे साथ ही आप भी करे
सबसे पहले Split Screen In Android करने के लिए आप कोई भी अपने mobile का एक Application
Open कर लीजिये इसके बाद हमारे Mobile में 3 Button दिए जाते है इसमें से Box Type Button को
Long Press करे आपकी Screen दो हिस्सों में बाँट जायगी

अब यहाँ आप कोई भी एक और Application Open कर सकते है और दूसरे को भी use कर सकते है
अब अगर यहाँ थोड़ा Hang करता है तो हो सकता है आपका Mobile शायद Low Variant हो सकता है

इसको Stop/Close करने के लिए आप अब देख सकते है निचे वह वही Box जिसकी मदद से हमने Split
किया था वो भी दो हिस्सों में बाँट गया है तो इसको Close करने के लिए आप फिरसे इसको Long Press
करे जिसकी मदद से आपका यहाँ Screen फिरसे Normal हो जायगी

तो इस तरह से आप अपने mobile में 2 Applications को इस्तेमाल कर सकते है मुझे उम्मीद है
आपको समझ आया होगा साथ ही आपको यहाँ जानकारी अछि लगी होगी ऐसे ही और जानकारी लिए
हमे Support करे Video में जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel को Subscribe करे
धन्यवाद Thank You
2 Comments on “Split Screen In Android हिंदी | दो Application एक साथ कैसे चलते है”