Website Hosting किया होती है कैसे काम करती है
दोस्तों अगर आप Internet चलते है तो अपने यहाँ जरूर सोचा होगा की कोई
भी Website कैसे चलती होगी आखिर यहाँ किस तरह से काम करती है ये Hosting
किया होती है कैसे काम करती है ऐसे ही बहुत से सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे
जिसको ढूंढे की अब आपको जरूरत नहीं होगी सबके जवाब आपको यही मिल जायँगे Web Hosting Kya Hai
जब भी आपको किसी भी तरह का Blog Website बनानी होती है तो इसके लिए सबसे
जरूरी 2 चीज़े होती है जो आपको चाहिए एक Domain और एक Hosting क्योकि आप
इन दोनों के बिना अपनी website को Internet पर Online नहीं ले जा सकते है आपकी
website Internet पर नज़र नहीं आएगी और साथ ही बिना इनके कोई भी User आपकी
Website पर नहीं आ पाएगा और न ही इसको Access कर पाएगा
तो दोस्तों आपको आज इस Post की मदद से बहुत कुछ सिखने ओके लिए मिलेगा Hosting क्या है?
Hosting Kitne Types Ki Hoti Hai? Hosting कहां से खरीदें? और साथ ही और भी इससे सम्बंधित जानकारी
जो आपके बहुत काम आएगी
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
Web Hosting Kya Hai ( What Is Web hosting In Hindi )
दोस्तों Web Hosting बहुत सारी Companies के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सेवा Service है
जिसकी मदद से आप Website बना सकते है और साथ ही अपनी Website को 24Hr इंटरनेट पर
Online रख सकते है जिससे की कभी भी कोई भी इंसान दुनिया के किसी भी कोने में रह कर आपकी Website तक पहुंच सके
दोस्तों अगर हम अपनी किसी Website blog को अपने Phone या Computer में चलना चाहे
तो इसके लिए वेब्सीटेको Internet पर होना जरूरी होता है तो इसके लिए Hosting की मदद ली जाती है
दोस्तों अगर आप चाहे तो आप अपने Computer की मदद से भी अपनी Website को Online रख सकते है
लेकिन यहाँ थोड़ा मुश्किल हो जाता है सामान्य Computer हर वक्त Internet से जुडे नहीं रह सकते
और साथ ही इनको Maintain करना भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता है
अगर बात करे Hosting Provider की यहाँ Companies अपने बड़े बड़े setups लगाती है
इनके बहुत से servers होते है जो बहुत Powerful होते है इन servers में Hard disk और SSD लगी होती है
जिसकमे बहुत सारा data या कहे आपकी Website इन्ही में Store की जाती है
और यहाँ 24 घंटे Internet से जुड़े रहते है साथ ही यहाँ Companies अपना
Technical Staff भी रखती है जो Server को भी Maintain करते है
और इसी वजह से आपकी website Hosting की मदद से Online रहती है
Hosting कितने ( Type ) प्रकार की होती है
वैसे तो आज के समय पर काफी सारी Hosting Available है लेकिन server की Quality को देखते हुआ
हम 4 प्रकार की Hosting का Use ज्यादा तर करते है
- Shared Web Hosting
- VPS Web Hosting
- Cloud Web Hosting
- Dedicated Web Hosting
जिसको आप कुछ इस तरह समझ सकते है
तो यहाँ 4 तरह की Hosting ज्यादा तर use की जाती है जो की अगर आपको
कोई website बनानी है तो आपको Mostly Shared Hosting ही खरीदनी चाहिए
इन 4 types की hosting के बारे में जानना चाहते है तो आने वाली पोस्ट जरूर पढ़े
साथ ही अगर आप कोई hosting Buy करना चाहते है तो में आपको बेहतर विकल्प
बताता हु कौनसी Companies Hosting लेनी चाहिए
किस Web Companies Hosting लेनी चाहिए
दोस्तों आज के समय में बहुत साडी Companies है जो की Hosting Provide करती है
ऐसे में एक अच्छी Hosting खरीदना बहुत मुश्किल काम है क्यों की बहुत साडी Companies
अच्छे अच्छे offers देती है और अपनी hosting को सबसे अच्छा बताती है लेकिन अंदर की बात
कुछ और ही निकलती है
तो यहाँ है कुछ Companies जिसको हमने use किया है साथ ही हमे उम्मीद है आपको भी
इनसे अच्छा Result ही मिलेगा
- CloudWays
- SiteGround
- GreenGeeks
- Hostinger
- herohosty
और दोस्तों जिसका use हम खुद करते है बहुत सी Websites में और अच्छे Price में सस्ता भी है वो है herohosty जिसको आप यहाँ Click कर के भी Visit कर सकते है
तो दोस्तों यहाँ अपने जाना Web Hosting Kya Hai कैसे काम करती है कौनसी
Web hosting अच्छी है और भी बहुत कुछ तो मुझे उम्मीद है आपको समझ आया होगा
तो दोस्तों अगर यहाँ जाणकारी आप सभी को अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारी Website का Subscribe Button जरूर दबाय Video में
जानकारी के लिए हमारे You-tube Channel को भी जरूर Subscribe करे
धन्यवाद Thank You